मेरे शंकारा मेरे भोला
तेरी भक्ति का ओड़ा चोला
मेरे शंकारा मेरे भोला
तेरी भक्ति का ओड़ा चोला
रग रग में बस गया तू
तेरा नाम लिए फिरता हूँ।
मेरे भोला मेरे बाबा
रग रग में बस गया तू
तेरा नाम लिए फिरता हूँ।
मेरे भोला मेरे बाबा
अंग अंग में भस्म रमाया हूँ।
हाथों में डमरुँ लाया हूँ।
अंग अंग में भस्म रमाया हूँ।
हाथों में डमरुँ लाया हूँ।
तेरी शान है सबसे न्यारी,
है बाबा तू तो विष धारी,
मेरे भोला मेरे बाबा
तेरी शान है सबसे न्यारी,
है बाबा तू तो विष धारी,
मेरे भोला मेरे बाबा
तेरी होने से है, संसार मेरा,
तू जो रूठा कोन होगा मेरा
तेरी होने से है, संसार मेरा,
तू जो रूठा कोन होगा मेरा
तेरी शान है सबसे न्यारी,
है बाबा तू तो विष धारी,
तेरी शान है सबसे न्यारी,
है बाबा तू तो विष धारी,
मेरे भोला मेरे बाबा
मेरे भोला मेरे बाबा